खाटूश्यामजी: श्याम नगरी को जल्द मिल सकती है रेलवे की सुविधा

खाटूश्यामजी: श्याम नगरी को जल्द मिल सकती है रेलवे की सुविधा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब खाटूश्यामजी में चलेगी ट्रेन, रींगस से खाटूश्यामजी तक बिछेगी रेल लाइन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की बड़ी सौगात

खाटूश्यामजी को रेल सेवा से जोड़ने को लेकर को रेलवे ने बनाई योजना, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – “हर वर्ष 50 से 60 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं खाटूश्यामजी, सभी सांस्कृतिक धरोहर और श्रद्धा के स्थान को जोड़ने की बनाई योजना, खाटूश्यामजी रेलवे के नेटवर्क से जुड़े सके उसकी व्यवस्था की गई है, जल्द सर्वे पूरा कर काम शुरू करेंगे”

अब श्याम प्रेमी सीधे जा सकेंगे खाटू नगरी… भारत सरकार ने रींगस से खाटूश्यामजी नई रेल लाइन की घोषणा

रींगस से खाटूश्यामजी तक नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की है। रींगस से खाटूश्यामजी तक 16 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) के लिए डीपीआर की तैयारी हेतु 40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा : अश्विनी वैष्णव, रेल, संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री।

श्याम सिंह चौहान ने जताया बहुत बहुत आभार माननीय केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी आप तक लाखो श्याम भक्तों के मन की बात पहुंची सम्पूर्ण भारत से आने वाले श्याम भक्त रेल मार्ग से सीधे खाटू पहुचेगे

इस रेलवे लाइन के जुड़ने से धन्यवाद माननीय सासंद सीकर श्री सुमेधानंद जी का जिन्होने पूर जोर तरीके से ये मांग रखी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस कार्य की हरी झंडी दिखाई इस रेलवे लाइन के सीधे खाटूश्यामजी तक जुडने से विकास के नये द्वार खुलेंगे पुन श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद।

इस रेलवे लाइन के जुड़ने से खाटूश्यामजी में रोज़गार व्यापार के नए आयाम खुलेंगे विकास के नए द्वार खुलेंगे।

हम आशा करते है जल्द ही ये कार्य आरंभ हो।