अनियंत्रित स्विफ्ट कार टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली से
नवलगढ़ थाना इलाके के डूंडलोद फाटक के पास भीषण सड़क हादसा
स्विफ्ट कार और ट्रेक्टर टैंकर की हुई भिड़ंत, हादसे में कार सवार दो जनों की मौके पर ही मौत, हादसे में तीन जने हुए गंभीर घायल
हादसे में दो की मौके पर ही हुई मौत, तीन अन्य हुए गंभीर घायल, घायलों को एम्बुलेंस से पहुंचाया नवलगढ़ अस्पताल, घायलों की भी स्थिति बनी हुई है नाजुक, बलवंतपुरा फाटक डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास हुआ हादसा
स्विफ्ट कार झुंझुनूं की ओर से आ रही थी, अनियंत्रित होकर पानी के टैंकर ( टैक्टर)से टकराई, घटनास्थल पर पहुंचे नवलगढ़ थाना अधिकारी विनोद सांखला
शवों को सीएचसी नवलगढ़ में रखवाया गया है कल होगा मृतकों का पोस्टमार्टम
हादसे में कार में सवार बींजूसर निवासी प्रवेश (28) पुत्र सज्जनसिंह कुलहरी व मानोता कलां की ढाणी नया बास निवासी विक्रम (22) पुत्र जगदीश प्रसाद गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार मानोता कला की ढाणी नया बास निवासी दिलीप कुमार (27) पुत्र फूलाराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया।