बिजली विभाग के कर्मचारी का अपहरण कर उसकी मोटरसाईकिल, मोबाईल व वाईण्डर लूटकर ले जाने वाले 5 आरोपी गिरफतार
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज जयपुर श्री सत्येन्द्रसिंह (IPS). श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं श्री श्यामसिंह (IPS) के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुझुनूं श्री गिरधारीलाल शर्मा (RPS) एवं श्री रोहिताशलाल देवेन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में थानाधिकारी रामनारायण उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपीगण संदीप उर्फ कालु, दीपक, रितेश, राहुल उर्फ बंटी व विकास उर्फ टिलु को किया गिरफतार ।
घटना विवरण – दिनांक 20.08.2023 को परिवादी श्री हरिराम पुत्र श्री गोविंदराम जाति रेगर निवासी बख्तावरपुरा, पुलिस थाना बगड़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं बिजली विभाग में नौकरी करता हूं। मेरी पोस्टिंग लाम्बा गोठड़ा गांव में है। दिनांक 19.08. 23 को सायं करीब 07.30 बजे मेरी मोटरसाईकिल से बख्तावरपुरा नुनियां गोठडा से कच्चे रास्ते जा रहा था।
जैसे ही श्मसान घाट नुनियां गोठड़ा के पास पहुंचा तो एक बिना नम्बरी बोलेरो सफेद रंग की ने आगे लगाकर मेरे को रूकवा लिया उसके बाद मेरे को डरा धमकाकर शराब के लिए रूपये मागे मैने रूपये देने के लिए मना कर दिया तब मेरी मोटरसाईकिल, मोबाईल व बिजली विभाग का वाइण्डर छिन लिये तथा मेरे को जबरदस्ती थप्पड़ मुक्कों से मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया तथा लाम्बा गोठड़ा गांव में ले गये वहां पर गाड़ी रोकी तब मैं गाड़ी से नीचे उतरकर जान बचाई।
बोलेरो गाडी में संदीप उर्फ कालु, दीपक, रितेश, राहुल उर्फ बंटी व विकास उर्फ टिलु निवासीगण नुनियां गोठड़ा थे। उक्त के खिलाफ कानुनी कारवाई करें। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गठित टीमों द्वारा कारवाई प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी बगड़ रामनारायण उपनिरीक्षक के नेतृत्व में प्रकरण में वांछित मुल्जिमानों की तलाश खुडाना, नुनियां गोठडा, लाम्बा गोठड़ा, अलीपुर में टीम के द्वारा उक्त ठिकानों पर दबीशे दी गई। दौराने तलाश प्रकरण के आरोपियों को दस्तायाब करने के लिये टीम द्वारा सादा वस्त्रों में टीम के द्वारा रैकी की गई। प्रकरण के आरोपीगण संदीप उर्फ कालु दीपक, रितेश, राहुल उर्फ बंटी व विकास उर्फ टिलु निवासीगण नुनियां गोठड़ा के बिना नम्बरी बोलेरो गाड़ी सहित काटली नदी खुडाना में होने के स्त्रोत मिले।
टीम के द्वारा सम्बन्धित ठिकानों पर मुखबीर मामूर किये गये। आरोपीगणों के संबंध में टीम व साईबर टीम के द्वारा आसूचना एकत्रित की गई तथा तलाशी के दौरान आरोपीगणों को काटली नदी में कुचों के बीच में से घटना में काम में ली गई बिना नम्बरी बोलेरो सहित टीम के भरसक प्रयासों के दस्तायाब किया गया।
आरोपीगणों से मोटरसाईकिल, मोबाईल के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है आरोपीगणों को घटना के महज 20 घण्टों में गिरफतार किये जाने में सफलता हासिल की है। माल मशरूका बरामद किया गया । आरोगीगणो को न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया ।
👆 गारंटी कार्ड बनाने की प्रोसेस,और डॉक्यूमेट यहां से देखे
अगर आपको भी फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड बनाना है, लेकिन ये नही पता कहा कैंप लगा है
👇 आपके सबसे नजदीक कैंप की लोकेशन का पता यहां मिलेगा
Click Here
गिरफतार आरोपी:-
1. संदीप उर्फ कालू पुत्र श्री राजेन्द्रसिंह जाति जाट, उम्र 21 साल निवासी नुनियां गोठड़ा, पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझनूं ।
2. दीपक पुत्र श्री रघुवीर, जाति नायक, उम्र 19 साल निवासी नुनियां गोठड़ा, पुलिस थाना बगड़, जिला झुझुनूं
3. रितेश पुत्र सुरेन्द्र नुनियां, जाति जाट, उम्र 21 साल, निवासी नुनियां गोठड़ा पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझनूं ।
4. राहुल उर्फ बंटी पुत्र राजेन्द्र, जाति जाट, उम्र 21 साल निवासी नुनियां गोठड़ा पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझनूं।
5. विकास उर्फ टिलु पुत्र श्री बुद्धराम जाति जाट, उम्र 21 साल, निवासी नुनियां गोठड़ा, पुलिस थाना बगड़ जिला झुंझनूं ।