लाम्बा के उम्मेद सिंह राजस्थान टीम के मैनेजर नियुक्त

उम्मेद सिंह राजस्थान टीम के मैनेजर नियुक्त

झुंझुनूं सीमावर्ती गांव लाम्बा के उम्मेद सिंह शेखावत का केरला में आयोजित 9 वी सिनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान फुटवोली टीम का मैनेजर बनाया गया यह जानकारी राजस्थान फुटवोली संघ के सचिव ओम प्रकाश जी ने बताया । इस मौके पर झुंझुनूं फुटवोली संघ के पदाधिकारी राकेश सैनी , संदीप धत्तरवाल,सुनील शेखावत,दिनेश शर्मा ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।