Shekhawati University दस्तावेज त्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 2 अगस्त

दस्तावेज त्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 2 अगस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर न्यूज: राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर प्राचार्य डाॅ. प्रेम परिहार ने बताया की आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष 2023-24 में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 कर दी गई है।

प्राचार्य डाॅ. प्रेम परिहार ने बताया की वरीयता एवं प्रतिक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बधाई पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में आकर 2 अगस्त 2023 तक दस्तावेज सत्यापन करवा सकते है। प्रवेशित विद्यार्थी प्रथम सूची का प्रकाशन 4 अगस्त 2023 को कर दिया जायेगा।

आटर्स कॉलेज कटराथल : आटर्स कॉलेज कटराथल के प्रिंसिपल डॉ. पुष्पा चौधरी ने बताया कि कॉलेज में 1760 सीटें हैं जिनमें 26 जुलाई तक करीब 1600 विद्यार्थियों का सत्यापन हुआ हैं। विद्यार्थी दो अगस्त तक सत्यापन व फीस जमा करा सकते हैं।

गर्ल्स कॉलेज सीकर गर्ल्स कॉलेज में 26 जुलाई तक बीएम में 800 सीटों पर 919 आवदेन आए तथा बीएससी में बायो में 227 व मेथ्स में 115 आवेदन आए हैं। वहीं बीकॉम में 250 सीटों पर सिर्फ 106 आवेदन आए हैं। अब आयुक्तालय जयपुर ने दो अगस्त तक विद्यार्थियों को राहत दी हैं।

सभी सकारी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 जुलाई से बढ़ाकर दो अगस्त कर दी है।

इसके लिए आयुक्तालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। कॉलेज स्तर पर चार अगस्त प्रथम सूची का प्रकाशन होगा। 5 अगस्त को प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन होगा तथा सात अगस्त से कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। कट ऑफ सूची 21 जुलाई को जारी की गई थी।