Loan on LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी पर आसानी से मिलेगा लोन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Loan Against LIC Policies: भारतीय जीवन बीमा निगम के देशभर में करोड़ों पॉलिसीधारक हैं. एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है जो निवेशकों को कई शानदार बीमा के विकल्प देती है. मगर क्या आपको पता है कि एलआईसी की पॉलिसी पर आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. कई बार लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में आप आसानी से अपनी बीमा पॉलिसी पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक पर्सनल लोन होता है जो हॉस्पिटल के खर्च, पढ़ाई, शादी, घर बनवाने आदि खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानिए कैसे प्राप्त कर सकते हैं लोन?

गौरतलब है कि एलआईसी पॉलिसी पर मिलने वाला लोन एक कोलेटरल यानी सिक्योर्ड लोन होता है. अगर कोई व्यक्ति इस लोन को चुकाने में असमर्थ रहता है तो ऐसी स्थिति में लोन की राशि को पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद लिया जा सकता है. इसमें पॉलिसी बॉन्ड गारंटी के रूप में रखा जाता है. अगर आप भी अपनी पॉलिसी पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की वेबसाइट पर ई-सर्विसेज पर जाकर देख सकते हैं कि आपको एलआईसी की पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है.

LIC पॉलिसी लोन की सीमाएं


मौजूदा नियमों के तहत, LIC पॉलिसी के बदले लोन के मामले में मंज़ूर की गई अधिकतम लोन राशि आवेदन के समय पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू की 90% तक होती है। पेड- अप योजनाओं के मामले में, यह लिमिट पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के 85% से कम होती है।दोनों ही मामलों में, यह सरेंडर वैल्यू सिक्योरिटी/ ज़मानत के रूप में उपयोग की जाती है

एलआईसी पॉलिसी पर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफ़लाइन किया जा सकता है:


•ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, एलआईसी ई-सर्विसेज़ में रजिस्टर करें.
•ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए, एलआईसी के उस ब्रांच ऑफ़िस में जाएं, जहां लोन के लिए आवेदन करना है.