LPG Gas Cylinder Price नया साल 2024 का आगाज एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती से हुआ। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के आज नए रेट जारी की हैं। आज 1 जनवरी 2024 से एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज मामूली बदलाव किया गया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट आज जो कम हुए हैं, वह नए साल के गिफ्ट के रूप में टॉफी है। दिल्ली में आज 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यह 1757.00 रुपये का था। आज केवल 1.50 रुपये सस्ता हुआ है। इसी तरह कोलकाता में यह सिलेंडर 1869.00 रुपये का हो गया है। इससे पहले दिसंबर में 1868.50 रुपये था।
घरेलू सिलेंडर के रेट
घरेलू सिलेंडर आज भी 30 अगस्त 2023 के रेट पर मिल रहे हैं। अभी दिल्ली में यह सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को सिलेंडर के रेट में भारी कटौती की गई थी। यह 1103 रुपये से 200 रुपये सस्ता होकर 903 रुपये पर आ गया। आज घरेलू सिलेंडर कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं।
LPG Gas EKyc Status : प्रदेश में प्रदेश में एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है की सभी गैस कनेक्शन धारकों को अब ई केवाईसी करवाना पड़ेगा नहीं तो उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी यदि आप भी एलपीजी गैस धारक है और आपने भी केवाईसी नहीं करवाया है तो आप घर बैठे ही एलपीजी गैस ई केवाईसी आसानी से कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे
राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपया में उपलब्ध करवाए जाएंगे। भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री जी के द्वारा घोषणा की गई जिसके बाद उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत कटौती की गई और 1 जनवरी 2024 से गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेंगे। इससे पहले इस योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर ₹500 में मिल रहा था।
जनवरी में भी करवा सकेंगे केवाईसी न सब्सिडी बंद होगी और न कनेक्शन
Jhunjhunu News : प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना से जुड़े लाभार्थी परिवार जनवरी माह में भी केवाईसी करवा सकेंगे। उन्हें सब्सिडी पर सिलेंडर मिलता रहेगा। एचपीसीएल के रीजनल मैनेजर विनीत दीक्षित के अनुसार जो परिवार 31 दिसंबर तक केवाईसी नहीं करवा पाए, उनके उज्ज्वला कनेक्शन जारी रहेंगे और सब्सिडी भी मिलती रहेगी।
योजना से जुड़े पात्र परिवारों की सही पहचान हो इसके लिए केवाईसी करवाना जरूरी है। सब्सिडी लाभार्थी के जनआधार से जुड़े बैंक खाते में ही जमा होंगे। योजना से जुड़े परिवार को सालाना 12 सिलेंडर मिलेंगे। जनवरी माह में केवाईसी कराने पर सब्सिडी का लाभ एक जनवरी 2024 से देय होगा।
LPG KYC Status Check के लिए जरुरी दस्तावेज
गैस सिलेंडर कनेक्शन की केवाईसी स्टेट्स चेक के लिए दस्तावेज
•गैस सिलेंडर उपभोक्ता का आधार कार्ड
• 17 अंकों का गैस कनेक्शन नंबर
• गैस सिलेंडर में जुड़े मोबाइल नंबर
• यूजर आईडी और पासवर्ड
LPG GAS KYC Status Check Online
दोस्तो आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे है जिससे आप मोबाइल से घर बेठे केवाईसी स्टेस्टस चेक कर सकते है।
• सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Mylpg.gov.in पर जाना होगा।
• खुल गए पेज में से Click here to know your LGP ID पर Click करे।
• अब एक पॉप अप विंडो खुल जाएगा। अपनी गैस सिलेंडर कंपनी का चयन करें Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas इन में से अपनी एजेंसी का चयन करना होगा।
• इसके बाद आपको न्यू यूजर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको साइन इन करना है।
• लॉगिन करने के बाद आपको अपने गैस कनेक्शन से संबंधित सभी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
• इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में my Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• अब आपकी जिस कंपनी की गैस सिलेंडर होगा उसके नाम के आगे डिटेल्स लिखा हुआ रहेगा
• अब आपके सामने नीचे की तरफ़ KYC STATUS के आगे राइट टिक हरे रंग का रहेगा, तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आपकी केवाईसी पूर्ण है।
• अगर हरा रंग नही शो और केवाईसी पेंडिंग लिखा हुआ है तो आप केवाईसी खुद से या किसी अन्य से करवा सकते है।
इस प्रकार आप इन उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से एलपीजी गैस कनेक्शन का E KYC स्टेटस चेक कर सकते है।
Lpg Gas से जुड़ी अन्य खबरें
LPG Gas E Kyc kaise kare : अब घर बैठे गैस सिलेंडर की ईकेवाईसी कर सकते हैं
PM Ujjwala Yojana 2024: उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर के लिए ऐसे करें आवेदन
Gas Cylinder: इन लोगों को नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, फटाफट करा लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा
एलपीजी गैस केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें
यदि आप भी एक एलपीजी गैस कनेक्शन ग्राहक है, तो आपके लिए सरकार की ओर से बड़े निर्देश जारी किए गए हैं। यदि आपके गैस सिलेंडर की सब्सिडी प्राप्त हो रही है, LPG Ges Ekyc Kaise Kare तो आपको अपने गैस कनेक्शन की ई केवाईसी करवानी होगी। यह ई केवाईसी करने के बाद ही आपकी सब्सिडी जारी रहेगी।
अन्यथा आपकी सब्सिडी विभाग की ओर से बंद कर दी जाएगी। सब्सिडी अपने गैस कनेक्शन ई केवाईसी करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपनी गैस कनेक्शन की केवाईसी करवा सकते हैं।
आप इंडेन गैस के उपभोक्ता हैं तो यह करें
• सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Indian Oil ONE एप और Aadhaar FaceRd एप मोबाइल में इंस्टॉल करें।
• खुद को साइन अप करते हुए अकाउंट बनाएं। यदि पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें। साइन अप करने के लिए खुद का मोबाइल नंबर देना होगा, ओटीपी मिलेगा जिसे ऑप्शन आने पर भरना होगा और खुद का पासवर्ड बनाना होगा। पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें।
• लॉगिन करने के बाद उन्हीं तीन छोटी लाइनों के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे पहले ऑप्शन एलपीजी को टच करें। इसके बाद डोमेस्टिक कनेक्शन पर क्लिक करें। फिर सबसे पहले लिंक आधार केवाईसी पर क्लिक करें।
• अब आधार नंबर डालें और मांगी गई डिटेल भरें। अपना फोटो खिंचवाकर आधार कार्ड अपलोड करना होगा। इसके बाद फाइनल डिक्लियरेशन होगा और आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
अगर आप भारत गैस के उपभोक्ता हैं तो यह करें
• सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से HelloBPCL एप और AadhaarFaceRd एप एंड्रॉइड मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें और अपना अकाउंट बनाएं।
• इसके बाद अपना एक एम पिन बनाना होगा। यह चार अंकों का होगा, इसी विंडो में एम पिन दुबारा भरना होगा, दोनों एम पिन एक जैसे होने चाहिए
• जहां सिलेंडर के रेट लिखे आ रहे होंगे उस एरो बटन को क्लिक करना है, यहां आपको एजेंसी का नाम और सबसे ऊपर उपभोक्ता का नाम दिखाई देगा।
• इसी के नीचे ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा, मांगी गई जरूरी जानकारी भरने के बाद कंप्लीट ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें, एक ओटीपी मिलेगा जो उसी नंबर पर आएगा जो आधार में दर्ज है।
• ओटीपी डालने के बाद आधार प्रमाणीकरण के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करेंगे तो फेस रिकग्निशन विंडो खुलेगी।
• जैसे ही फोटो कैप्चर हो जाएगा आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल ई-केवाईसी होने का मैसेज आएगा। इसका मतलब आपकी ई-केवाईसी हो चुकी है।