Rajasthan Cabinet Minister : राजस्थान मंत्रिमंडल गठन: राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 विधायकों को दिलाई मंत्री की शपथ, देखें लिस्ट

Cabinet Expansion Rajasthan News Live: राजस्थान में भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल गठन पर बना सस्पेंस आज खत्म हो गया है। जयपुर स्थित राजभवन में शनिवार दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 115 सीटें



बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था. पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया. उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी.

राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार में विधायकों शपथ दिलाई गई

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

1 कैबिनेट मंत्री : किरोड़ी लाल मीणा
2. कैबिनेट मंत्री : गजेंद्र सिंह खींवसर 3.कैबिनेट मंत्री : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 4.कैबिनेट मंत्री : बाबूलाल खराड़ी 5 कैबिनेट मंत्री : मदन दिलावर

6 कैबिनेट मंत्री : जोगाराम पटेल 7.कैबिनेट मंत्री : सुरेश सिंह रावत 8. कैबिनेट मंत्री : अविनाश गहलोत 9. कैबिनेट मंत्री : जोराराम कुमावत 10. कैबिनेट मंत्री : हेमन्त मीणा

11 कैबिनेट मंत्री : कन्हैया लाल चौधरी 12 कैबिनेट मंत्री : सुमित गोदारा

इन सभी 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद कई विधायकों ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में और कई ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

13 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) : संजय शर्मा 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) : गौतम कुमार दक। 15 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) : झाबर सिंह खररा 16 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ): सुरेंद्र पाल सिंह 17 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ): हीरालाल नागर 18 राज्यमंत्री : ओटाराम देवासी 19 राज्यमंत्री : मंजू बाघमार 20 राज्यमंत्री : विजय सिंह चौधरी

21राज्यमंत्री : कृष्ण कुमार बिश्नोई 22 राज्यमंत्री : जवाहर सिंह