Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार अब खत्म होने वाला है. शनिवार को राजभवन में दोपहर 3.30 बजे कई विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा शपथ ले चुके हैं.
राजस्थान में कुल 33 मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के नाम की लिस्ट गृहमंत्री अमित शाह के पास है. आज सीएम भजनलाल शर्मा अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रियों के नाम पर चर्चा करेंगे.
चुनाव परिणाम के 27 दिन बाद मिलेंगे नए मंत्री
मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों की शपथ के बाद अब प्रदेश को करीब 20 मंत्री मिल सकते हैं। चुनाव परिणाम के 27 दिन बाद राजस्थान को नए मंत्री मिलेंगे।राजभवन में दोपहर 3:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बीजेपी सूत्रों की मानें तो 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 12 नाम के भी सामने आने की चर्चा है.
इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
भजनलाल मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों के साथ नए विधायकों को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कालीचरण सराफ, पुष्पेंद्र राणावत, प्रताप सिंह सिंघवी, जोगेश्वर गर्ग, ललित मीणा, मंजू बाघमार, हमीर सिंह भायल, बाबा बालकनाथ, जवाहर सिंह बेढम, महंत प्रतापपुरी, नौक्षम चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।
राजस्थान के संभावित मंत्री
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
बाबा बालक नाथ
सिद्धि कुमारी
दीप्ति किरण माहेश्वरी
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
कैलाश वर्मा
जोगेश्वर गर्ग
महंत प्रतापपुरी
अजय सिंह किलक
भैराराम सियोल
संजय शर्मा
श्रीचंद कृपलानी
झाबर सिंह खर्रा
प्रताप सिंह सिंघवी
हीरालाल नागर
फूलसिंह मीणा
शैलेश सिंह
जितेंद्र गोठवाल खंडार
शत्रुघ्न गौतम
जवाहर सिंह बेडम
मंजू बाघमार
सुमित गोदारा
ताराचंद जैन
हेमंत मीणा
हंसराज पटेल
जेठानंद व्यास
हालांकि बीजेपी मंत्रिमंडल की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है मंत्रिमंडल की घोषणा होते लिस्ट अपडेट कर दी जाएगी
राजस्थान में बीजेपी को मिला था बहुमत
राजस्थान विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था. पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई थी. इसके अलावा बीएसपी 2 सीटें जीतने में कामयाब रहीं, जबकि 13 सीट अन्य खाते में गई थीं.