Dausa News | Dausa News today | dausa bank robbery news , दौसा में बैंक से लूट का मामला आये सामने मैनेजर की कनपटी पर तानी बंदूक ओर पैसे लूट कर हुवे रफू चककर
क्या है पूरा मामला दौसा में हुवे इस घटनाक्रम का
वारदात लालसोट के मंडावरी थाना क्षेत्र के बिलोना गांव स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में हुई।घटना के बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों ने पीछा करने का भी कोशिश भी की, लेकिन तीनों लुटेरे बाइक लेकर फरार हो गए।
एएसपी लालचंद कयाल ने दी घटना की जानकारी
#दौसा
हथियारों के दम पर बैंक में लूट
3 नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में की अंधाधुंध फायरिंग
करीब 8 लाख रुपए लूट ले गए नकाबपोश बदमाश@DausaPolice @DmDausa
#RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/nzJH9AcV2B— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) January 25, 2023
बैंक में लूट की सूचना पर एएसपी लालचंद कयाल मौके पर पहुंचे और मैनेजर से घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब बिना नंबर की बाइक लेकर 3 बदमाश आए और बैंक में फायर किए। इसके बाद मैनेजर को धमकाकर 8 लाख रुपए लूट लिए। आरोपी बगड़ी की ओर गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
बैंक मैनेजर नेमीचंद मीणा ने कहा कि बैंक में 3 बदमाश मास्क पहनकर आए और गेट में घुसते ही फायरिंग की और मेरे सिर पर बंदूक रखी। इसके बाद कैश काउंटर पर जाकर सारा कैश ले लिया। इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम में रखे रुपए भी उठा लिए।
यह खबर अपडेट हो रही है…..