Jhunjhunu News दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने की सूचना पर हड़कंप, सफेद स्विफ्ट गाड़ी में लड़की को उठा ले जाने की आ रही सूचना

झुंझुनू: जिले के सूरजगढ़ थाने में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कस्बे से एक 17 वर्षीय लड़की को कुछ युवकों द्वारा जबरन कार में डाल कर ले जाने की सूचना आई. आपको बता दें कि किसी व्यक्ति से पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग एक लड़की को स्वीफ्ट कार में जबरन डाल कर कही ले गए है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूचना मिलने के बाद ही थाने पर मौजूद थाना अधिकारी रविंद्र कुमार तुरंत हरकत में आये और मामले की सूचना आला अधिकारियों के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में दी. थाना अधिकारी रविंद्र कुमार सूचना के आधार पर तुरंत लड़की और वाहन की तलाश में दल बल के साथ रवाना हो गए. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश के बाद जिले की पूरी पुलिस भी एक्शन के मोड़ पर आ गई

स्विफ्ट गाड़ी के अंदर चार पांच लोग एक लड़की को डालकर चिड़ावा – पिलानी की तरफ लेकर गए हैं। इस सूचना पर नाकाबंदी करवाई गई। इसी सूचना पर पिलानी क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा कड़ी नाकाबंदी की गई है। वही आपको बता दें कि यह पूरा इलाका हरियाणा सीमा से लगता है जिसके चलते इस क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है।

पुलिस आने वाली सभी गाड़ियों को चेक कर रही हैं। इसके साथ ही गांवो से निकलने वाले कच्चे रास्तों पर भी निगरानी की जा रही है।