26 January 2023 Republic Day Shayari in Hindi: Happy Republic Day 2023 quotes in Hindi – हमारे भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों से 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिल गई थी। देश की आज़ादी के बाद देश की व्यवस्था को मज़बूत व क्रमबद्ध करने के लिए देश का गणतंत्र/ लोकतंत्र बनाने का निर्णय लिया गया। हम सभी को बेहद गर्व होता है कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में गणतंत्र की स्थापना हुई। ऐसे में हर वर्ष हमारे देश में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाया जाता है।
सबसे पहले, आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं! इस पोस्ट में मैं आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी शायरी का संग्रह लेकर आया हूं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंवो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है
ना सरकार मेरी है , ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है। मु
झे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
बचपन का वो भी एक दौर था गणतंत्र में भी खुशी का शोर था। ना जाने क्यू में इतना बड़ा हो गया इंसानियत में मजहबी बैर हो गया।।
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में नफरत है निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सब का वतन है बचालो
इसे नहीं सिर्फ जश्न मनाना,नहीं सिर्फ झंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना, जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||
महान देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए हैं हम, इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम। दुश्मन की गोलियों का हम करेंगे सामना, जो बुरी नजर रखे भारत पर, नामोनिशान है उसका मिटाना।