उदयपुरवाटी: कोर्ट परिसर में महिला ने जड़ा वकील को थप्पड़
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल, कोर्ट परिसर में अन्य अधिवक्ता कर रहे बीच-बचाव, विरोध मे उदयपुरवाटी बार संघ अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
उदयपुरवाटी कस्बे का मामला, कोर्ट परिसर में वकील हंसराज कबीर पर किया गया था जानलेवा हमला। एडवोकेट हंसराज कबीर ने कल शाम को करवाया पुलिस थाने में जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज। उदयपुरवाटी बारसंघ अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार। कोर्ट परिसर में अन्य अधिवक्ता करते रहे बीच-बचाव। अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट का वीडियो दूसरे दिन हुआ वायरल। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर का मामला।