Train Accident News झुंझुनू में मेडिकल स्टूडेंट ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड
झुंझुनू में न्यू हाउसिंह बोर्ड के पास टेल पटरियों की घटना, मृतक हार्दिक सैनी खेतड़ी कस्बे के वार्ड नं. 01 हाल झुंझुनू शहर के आजाद नगर निवासी बताया जा रहा है।
घटना करीब सुबह 8:00 की है सुसाइड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने बताया कि मृतक हार्दिक सैनी मेडिकल का छात्र था. वो शहर के एक निजी कॉलेज से ओटी असिस्टेंट का कोर्स कर रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र बुधवार को सुबह करीब 6 बजकर 50 मिनट पर बाइक से रेलवे पटरी के पास आते दिखा गया था.