RPS Transfer List: राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है. IAS, IPS अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है.
राजस्थान सरकार के गृह विभाग की ओर से इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है. जारी चिट्ठी के अनुसार प्रदेश के 114 RPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादले की लिस्ट में शामिल अधिकारी अलग-अलग जिलों में ASP की भूमिका निभा रहे थे. इन सभी को तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश जारी कर दिया है.
रवींद्र सिंह होंगे झुंझुनूं के नए एएसपी
झुंझुनूं: रवींद्र सिंह झुंझुनूं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। दरअसल झुंझुनूं में कार्यरत एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ का पिछले महीने एसीबी जयपुर में तबादला हो गया था। इस वजह से यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त चल रहा था। पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार रात 114 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें कोटा ग्रामीण में एएसपी पद पर कार्यरत रवींद्र सिंह को झुंझुनूं लगाया।
जबकि आसपुर, भीलवाड़ा में कार्यरत हेमंत कुमार को महिला अपराध अनुसंधान सैल झुंझुनूं में एएसपी पद की जिम्मेदारी दी गई है। झुंझुनूं में कार्यरत एएसपी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ का पहले ही तबादला कर दिया गया था।
अशोक सदर, दयाराम बुहाना व सुगनसिंह नवलगढ़ थानाधिकारी
एसपी शरद चौधरी ने थानाधिकारियों का तबादला किया है। नवलगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी को सदर व सदर थानाधिकारी दयाराम चौधरी को बुहाना लगाया गया है। बुहाना थानाधिकारी कस्तुर वर्मा को महिला थाने में लगाया गया है। वहीं, नवलगढ़ थाने की जिम्मेदारी सुगनसिंह को दी गई है।