Rajasthan Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2024 Lottery Result वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने निकाली लॉटरी
1453 वरिष्ठ नागरिक कर सकेंगे तीर्थ यात्रा
इनमें से 242 का हवाई यात्रा से कोटा
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 की लॉटरी निकाली। योजना के तहत जिले से 1453 वरिष्ठ नागरिक नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा का कोटा तय किया गया है, इनमें से 242 यात्रियों को हवाई यात्रा करवाई जाएगी। इस दौरान कमेटी के सदस्य सचिव एवं जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, एएसपी फूलचंद मीणा, देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त किरण मीणा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, एसीपी दीपा राणासरिया आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम, कामाख्या, वैष्णो देवी, जगन्नाथ पुरी, हरिद्वार, अमृतसर, तिरुपति, सोमनाथ, अयोध्या समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की रेल से एवं पशुपतिनाथ की हवाई यात्रा करवाई जाती है।