NSUI द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, मोररका महाविद्यालय Jhunjhunu

घुटनों के बल चल रहा जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालयराहुल जाखड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News : छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की प्रमुख मांगे- एनसीसी शुरू करवाने , उर्दू विषय स्वीकृत करवाने, रिक्त पदों को भरवाने , महाविद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करवाने, इतिहास विषय शुरू करवाने , महाविद्यालय में कैंटीन खुलवाने , लाइब्रेरी अध्यक्ष का पद भरवाने इन समस्त मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्रमुख द्वार पर प्रदर्शन किया नारेबाजी की एवं महाविद्यालय प्राचार्य जी को उच्च शिक्षा मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा

साथ ही अगर इन मांगों को 10 दिन के अंदर नहीं माना जाता है तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी महासचिव जाखड़ ने बताया कि जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय होते हुए अभाव का होना महाविद्यालय को शर्मसार कर देने वाला है हमारा महाविद्यालय आज के दिन घुटनों के बल चल रहा है जिसको अपने पैरों पर खड़ा करना हमारी जिम्मेदारी है महाविद्यालय में एक भी ऐसी सुविधा नहीं है जिसकी प्रशंसा की जा सके साथ ही बताया कि चाहे कोई भी सरकार हो जल्द मांगों को मान लिया जाए वरना बड़ा आंदोलन एवं भूख हड़ताल की चेतावनी दी
इस दौरान पुरवा इकाई अध्यक्ष पुलकित चौधरी राजेश चैन मोहित शर्मा राहुल सैनी राजीव गोदारा मोहित जेनेवा उपाध्यक्ष निखिल चौधरी सुजल रोनक रेवाड़ आशीष सिंह अमनदीप कपिल अजय सचिन मंडार लखन युवराज अनिल अजय बाकरा उमेश साहिल पूर्व छात्रा इकाई अध्यक्ष डेविड चारु मुस्कान सीमा साक्षी खुशी कीर्ति समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे