नवलगढ कस्बे में सन् 2015 में एटीएम ताेडने की घटना का 7 साल से फरार आराेपी अब पुलिस गिरफ्त में – नागाैर से किया गिरफ्तार

Nawalgarh News श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा IPS द्वारा जिले में गम्भीर किस्म की पुरानी वारदाताें के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक , श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ द्वारा श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में बडी सफलता अर्जित करते हुए 7 वर्ष से फरार चल रहे एसबीबीजे बैंक के एटीएम काे तोडने के आरोपी को नागौर से गिरफ्तार किया ।
घटना का विवरण
दिनांक 25.04.2015 काे नवलगढ स्थित एसबीबीजे बैंक एटीएम रोडवेज बस स्टैण्ड
नवलगढ के सिक्योरिटी गार्ड राजेन्द्र ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेश की कि रात को
तकरीबन 2.30 बजे उसे 4 लाेगों ने चाकू दिखाकर बंधक बना लिया और एटीएम ताेडने का प्रयास
किया। जिस दौरान पुलिस आ गई ताे दो आराेपी राहुल व मुकेश को पकड़ लिया व दो आरोपी
फरार हाे गये। इत्यादि रिपोर्ट पर मु न 126/15 धारा 342,365,393,394,398 भादस में कायम कर
अनुसंधान किया गया एवं पूर्व में तीन आराेपी 1. जगदीष उर्फ ज्वाला पुत्र हनुमानाराम बावरी 2.
ओमप्रकाष उर्फ कालू पुत्र तेजाराम बावरी 3. गणपतराम पुत्र सुरजमल बावरी निवासी नागौर को
गिरफतार करके पेश किया जा चुका था परन्तु एक आराेपी रामकुमार पुत्र भूराराम जाति बावरी
उम्र 57 साल निवासी लाम्बा रामपुरा थाना चितावा जिला नागाैर फरार चल रहा था।
