परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेंद ओला ने की जनसुनवाई

झुंझुनूं, 27 जनवरी। राज्य सरकार में परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रा प्रभार बृजेंद्र ओला ने गुरूवार को सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए जनसुनवाई की। इससे पहले मंत्राी ओला ने जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ओला ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री ओला ने झुंझुनूं में मेडिकल काॅलेज खुलवाने समेत अन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
