17 साल की नाबालिक छात्रा ने किया सुसाइड
झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र की 17 साल की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। घटना देर रात की है। छात्रा पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में बताई जा रही थी। जानकारी के अनुसार मृतक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। अपने परिवार के साथ झुंझुनूं में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
रात को पढ़ाई के लिए अपने कमरे में गई थी। कुछ देर बाद खाना खाने के लिए परिजनों ने बुलाया तो आवाज नहीं आई। उसके बाद दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नही आया। परिजन को शक होने पर दरवाजे की खिड़की से देखा तो लड़की फंदे से लटकी हुई थी।
देर रात परिजन उसे लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया।
परिजन की रिपोर्ट पर बुधवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।