जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में मिली 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी,1 किलो सोना, 8 कर्मचारी हिरासत में
जयपुर। देश में 2000 रुपए के नोट बंद होने की खबर आने के बाद शुक्रवार रात को जयपुर में सचिवालय के पास योजना भवन के बेसमेंट में मिली करोड़ों की नकदी से खलबली मच गई (Crores of cash created panic)। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव इस मामले की जांच कर रहे हैं।
योजना भवन के बेसमेंट में दो अलमारी में 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार रुपए व एक किलो सोने के बिस्किकट मिले हैं (2 crore 31 lakh 49 thousand rupees and one kg gold biscuits were found in two cupboards in the basement of Yojana Bhavan)। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जा रही है। योजना भवन के बेसमेंट डायरेक्टरेट आईटी (DOIT) का कार्यालय चल रहा है। यहां आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है।
मुख्य सचिव उषा शर्मा व पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार रात को प्रेस कांफ्रेंस बताया कि डीओआईटी में फाइलों का डिजिटलीकरण चल रहा है। दो अलमारी की चाबी नहीं मिल रही थी। शुक्रवार को अलमारी के ताले तोड़े गए जिसमें मिले सूटकेस में नकदी और सोने के बिस्किट मिले हैं। अब इस मामले में जांच की जा रही है। आखिर पैसा किसका है और कहां से आया? किसने रखा है? पूछताछ के लिए पुलिस ने आठ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।