
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार व चोरी की मोटरर्साइकिल बरामद , गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बना बाइक चोर आरोपी युवक केवल दो हजार रुपये में बेच देता था बाइक
परिवादी द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं में आरोपियों का पता लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे
सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा आसूचना संकलित की गई। टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामले मे 1 आरोपी को सुल्ताना थाना चिड़ावा इलाके से गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई है, उक्त वाहन चोर ने झुन्झुनू शहर मे अलग- अलग स्थानो से कुल तीन मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया है,पूछताछ जारी है।
अपराध का विवरणः- दिनांक 16.08.22 को परिवादी कपील पुत्र श्री महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 32 साल निवासी इण्डाली थाना बगड़ ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैने अपनी मोटर साईकिल आरजे 18 एसटी 9269 दिनांक 15.08.22 को दोपहर मे प्रवीण केडिया अस्पताल झुन्झुनू के सामने खड़ी की थी। समय करीब 2.00 पीएम पर सम्भाली तो मेरी मोटर साईकिल वहा खड़ी नही मिली। मेरी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इत्यादि पर अभियोग पंजीबद्ध कर विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस कार्यवाही विवरण – पिछले एक महीने में मोटरसाईकिल चोरों द्वारा निरन्तर थाना कोतवाली व आसपास के थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिलें चोरी की जा रही थी। चोरों की तलाश हेतु टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से पतारशी लगाकर आरोपियों की तलाश की गई। टीम द्वारा आज दिनांक 18.08.22 को एक आरोपी को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
आरोपी का विवरणः- आरीफ पुत्र श्री घासीराम जाति लिलगर उम्र 18 साल निवासी तोगड़ा हाल सुलताना वेजनाथ स्कुल के पास झुन्झुनू