झुंझुनूं शहीद की तरह विदा हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर…कंधों पर मोर की अर्थी, तिरंगे में लपेटकर DJ के साथ निकाली शव यात्रा अंतिम दर्शन करने गद्दियां छोड़ खडे़ हुए व्यापारी

राजस्थान के झुंझुनूं में शुक्रवार को एक अनूठी अंतिम यात्रा निकाली गई। शव तिरंगे में लिपटा हुआ था। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा के साथ चल रहे थे। लोगों में उत्सुकता हुई कि कौन शहीद हो गया, लेकिन जब अर्थी पर शव देखा तो हर कोई संवेदनाओं से भर उठा। यह शव था राष्ट्रीय पक्षी मोर का, जिसे शहीद की तरह अंतिम विदाई दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मंडावा मोड़ झुंझुनूं पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर के करंट लगने से मौत हो गयी, ईलाज करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ इलाज करने पहुंचे व इसे बचा नहीं पाए व मोर को यूही फेंकना व दफनाना उचित नहीं समझा व पूरे मान सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया व देश भक्ति गीतो पर हिंदुरीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया व अंतिम यात्रा निकाली

खीचड़ ने बताया कि जागरूकता बहूत जरूरी है व इन्हें भी पूरा मान सम्मान मिलना चाहिए इन्हें कभी भी फेंकना नहीं चाहिए

अरुण कस्वां ने बताया कि वन विभाग की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया व इस मौके पर अरूण कस्वा,संदीप मांजू, अशोक बुडानिया,सुरेन्दर अणगासरिया,प्रवीण कालेर गिरिवर ,शिशराम रजनीश दूलड़,मुकेश दाधिच, राम जी ,राजेश झाझडि़या, रणजीत व आदि लोग मौजूद रहे