झुंझुनूं के इंदिरा नगर से युवक को किया अपहरण, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती, झुंझुनू पुलिस ने गुड़गांव से कर लिया तीन आरोपियों को गिरफ्तार

झुंझुनूं के इंदिरा नगर से युवक को किया अपहरण, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती, झुंझुनू पुलिस ने गुड़गांव से कर लिया तीन आरोपियों को गिरफ्तार

तरीका वारदात:-अपहृत मनीष चौधरी व आरोपी रविप्रकाश एक दुसरे को होटल बुकिंग को लेकर जानते थे।
होटल बुकिंग को लेकर ही दोनो में अच्छी दोस्ती थी।
मनीष चौधरी ने रविप्रकाश से बात करना बन्द कर दिया तब रविप्रकाश ने एक दोस्त को योजनाबद्व तरीके से चुना जो मनीष का भी भरोसेमन्द दोस्त था। जिससे रविप्रकाश ने मनीष चौधरी को भरोसा दिलाकर अपने ठिकाने के पास बुलाया तथा अपहरणकर्ताओ को संभला दिया ।