
नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
बागोरा बस स्टैंड पर हुई दुर्घटना की शिकार, डॉ. राजकुमार शर्मा व उनके पिता लौट रहे थे जयपुर से नवलगढ़
दोपहर करीब 12:00 बजे जयपुर से लौटते वक्त,अचानक बागोरा स्टैंड पर गाड़ी के सामने घोड़ी आने से हुआ सड़क से हादसा, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बचे
जानकारी के अनुसार रविवार को सीएम सलाहकार डॉ. शर्मा अपने पिता पंडित रामनिवास शास्त्री के साथ जयपुर से उदयपुरवाटी की तरफ आ रहे थे। रास्ते में बागोरा स्टैंड के निकट अचानक एक घोड़ी सड़क पर गाड़ी के सामने आ गई। तेज रफ्तार गाड़ी को रोकने के दौरान टक्कर हो गई जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई व घोड़ी को काफी चोट लगी।
मामले की सूचना मिलने पर डॉ. शर्मा समर्थक एनएसयुआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, पार्षद शिवदयाल स्वामी, पार्षद माहिर खान आदि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल घोड़ी का उपचार करवाया तथा डॉ. शर्मा व उनके पिताजी को परसरामपुरा भेजा। ग्रामीणों की मांग पर डॉ. शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बागोरा स्टैंड के नजदीक ब्रेकर लगवाने के निर्देश दिए।