
पिलानी पुलिस, द्वारा डमी हथियार की फोटो इन्स्टाग्राम पर वायरल करने वाले आरोपी अभय सिंह को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पु०नि० थाना पिलानी मय टीम द्वारा डमी हथियार की फोटो इन्स्टाग्राम पर वायरल करने वाले अभयसिह पुत्र राजपाल सिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी खेडला थाना पिलानी को आज दिनांक 19.03.2023 को गिरफ्तार किया गया।