बीडीके अस्पताल में 70 मोतियाबिंद रोगीयों का निशुल्क ऑपरेशन कर नयी रोशनी प्रदान की गई।

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद शिविर में 70 आमजन का आपरेशन कर रोशनी प्रदान की गई।
मोतियाबिंद शिविर में वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीशराम गोठवाल, वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वीरसिंह झाझडिया,नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनिता मील, डॉ सारिका, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ श्यामलाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नवनीत मील, नर्सिंग अधिकारी चंचल,लोकेश आदि ने प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक 70 आपरेशन किए गए। जिसमें 60 रोगीयों को चिरंजीवी योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किए जा रहे हैं।तथा आपरेशन से पूर्व मंगलवार एवं शुक्रवार को बीपी,शुगर एवं रक्त की जांच की जाती हैं।तथा भर्ती किया जाता है। उक्त हेतु आधार कार्ड,जन आधार कार्ड लाना आवश्यक होता है ताकि चिरंजीवी योजना में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जा सके।
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि नैत्र रोग से संबंधित सेवाओं का और विस्तार किया जाएगा।
ईस दौरान वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू, पीसीएम ओ डॉ एस ए जब्बार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेव, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ संदीप पचार, डॉ राजेश डुडी नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल दर्जी, नरेंद्र, मुकेश आदि उपस्थित रहे।