Rajasthan News: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के अथक प्रयासों और मांगों के परिणामस्वरूप केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर जिले के लिए 116.18 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में फ्लाईओवर निर्माण, जंक्शन सुधार और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्य शामिल हैं।
प्रमुख परियोजनाओं की स्वीकृति
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी मांग और लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर जिले में 1 अरब,16 करोड़ 18 लाख रुपए निम्न विकास कार्यों हेतु स्वीकृत किए है-
1- नागौर से बीकानेर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोगेलाव में रीको औद्योगिक क्षेत्र के जंक्शन पर 32.90 करोड़ रुपए फ्लाई ओवर निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत
2- नागौर संसदीय क्षेत्र की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा कस्बे में अजमेर से आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के भाग पर खजवाना जाने वाले चौराहे के क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य
3 – नागौर जिले के ही डेगाना विधानसभा क्षेत्र में मेड़ता-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टेहला गांव में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य
4- अजमेर से मुंडवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 स्थानों पर जंक्शन सुधार के कार्यों की स्वीकृति
