Jhunjhunu News रामनवमी त्योहार काे मध्यनजर सीएलजी, एवं शांति समिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन

रामनवमी त्योहार काे मध्यनजर सीएलजी, एवं शांति समिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन

दिनांक 08.04.22 को आगामी रामनवमी त्योंहार को मध्यनजर रखते हुए श्रीमान शैलेष खैरवा उपखण्ड मजिस्ट्रेट झुंझुनूं , शहर कोतवाल श्री शंकर लाल छाबा, आरपीएस सीओ झुन्झुनू शहर श्री सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली झुन्झुनू द्वारा सीएलजी एवं शांती
समिति के सदस्याे तथा आयाेजक समिति के सदस्याे की मिटिंग का आयाेजन किया गया ।

त्योहार पर निकलने वाली झाॅकियाे के रूट पर नगरपरिषद झुन्झुनू  द्वारा सीसीटीवी कैमरे
लगवाये गये है, एवं यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वाे पर ड्राेन से निगरानी रखी जायेगी, अशांति  उत्पन करने वाले व्यक्तियाे के खिलाफ विधिसंगत कार्य वाही की जायेगी, मिटिंग मे उपस्थित सदस्यो व सभी नागरिको से साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानुन एवं शांती व्यवस्था बनाये रखने व अनुमति पत्र की शर्ताे एव राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करने की अपील की गयी।