Jhunjhunu Police सात वर्षाे से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

सात वर्षाे से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के मध्यनजर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री प्रदीप मोहन शर्मा, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्रीमान
वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन मे सुरेन्द्र सिंह
देगड़ा थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा पृथक्-पृथक् टीमों का गठन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एक टीम में श्री जहांगीर मुख्य आरक्षी नं.74,श्री सज्जन मुख्य आरक्षी नं. 2578 व श्री आनन्द मान कानि नं. 255,श्री पवन कुमार कानि 1105 द्वारा 138 एनआई एक्ट के मामले में काफी समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी जाफर खॉ पुत्र श्री इजू खाॅ जाति क्यामखानी निवासी वार्ड नं 15 उत्तराधा मोहल्ला रतन शहर जिला चुरू को गोरी कॉलोनी जिला चुरू से गिरफ्तार किया गया।

स्थाई वारंटी पिछले 07 वर्षो से फरार चल रहा था।
जिस पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी।