ACB की बड़ी कार्यवाही, सवाई माधोपुर में AEN एवं लाइनमैन को किया ट्रैप
एसीबी ने बिजली विभाग के रिश्वतखोर AEN एवं लाइनमैन को किया ट्रैप। एसीबी ने AEN महेश सैनी तथा लाइनमैन आसाराम मीणा को धर दबोचा। एसीबी ने रिश्वतखोर को 40 हजार की घूस लेते दबोचा, परिवादी के विद्युत पोल हटाने की एवज में मांगी थी रिश्वत। एसीबी के ASP सुरेंद्र शर्मा के निर्देश पर की गई कार्यवाही।