मिक्स मार्शल आर्ट में झुंझुनूं जिले के तीन खिलाड़ियों को कांस्य पदक
जिला कलक्टर ने किया सम्मानित
झुंझुनूं, 26 मई। मध्यप्रदेश के नीमच में हुई मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले नेशनल चैंपियनशिप में झुंझुनूं जिले के तीन खिलाड़ी अंशु कंवर ने 37 किलो भार वर्ग कौशल सोनी ने 31 किलो भार वर्ग और पंकज स्वामी ने 56 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
गुरुवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी और कोच राकेश सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। गौरतलब है कि चैंपियनशिप में जाने से पहले इन बच्चों ने जिला कलक्टर से पदक जीतकर लाने का वादा भी किया था।
विजेता खिलाड़ियों का बगड़ कस्बे में ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन भी किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने कहा कि वीडियो गेम और मोबाइल के दौर में बच्चों का खेलों के प्रति रुझान होना अच्छा संकेत है। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने वाले अभिभावक धन्यवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ने कहा कि क्षेत्र के बच्चे निरंतर अपनी मेहनत से क्षेत्र का नाम यूं ही रोशन करते रहें। कार्यक्रम में श्रवण कुमार, अरविंद गुणसरिया, दिनेश शर्मा, मन्नालाल बागोरिया, पूर्व खिलाड़ी महेंद्र बिजारणिया, वीरेंद्र सिंह राठौड़ समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।