झुंझुनूं : प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जिला कलक्टर गंभीर, छुट्टी के दिन भी पार्षदों के साथ बैठक कर किया शंकाओं का समाधान

जिला कलेक्टर उमरदीन खान प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए काफी गंभीर नजर आ रहे हैं शनिवार को उन्होंने छुट्टी के दिन होने के बावजूद भी नगर परिषद सभागार में पार्षदों के साथ बैठक ली। जिला कलेक्टर ने उन्हें पट्टे जारी करवाने पर विभिन्न शंकाओं पर समाधान किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पार्षद प्रदीप सैनी ने चूणा चौक, मित्तल कॉलोनी इत्यादि में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कृषि भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित कर 69 ए के तहत पट्टे दिलवाने की मांग रखी। वही मान नगर में गैर खातेदारी भूमि का पट्टा नहीं मिलने की बात भी पार्षदों ने रखी। बैठक में नगर परिषद सभापति नगमा बानो भी मौजूद रही।

नगर परिषद कमिश्नर अनीता खीचड़ ने पार्षदों को बताया कि एंपावर्ड कमेटी में शपथ पत्र देकर भी पट्टे जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों के दस्तावेजों में कमी है उनको पत्र देकर अवगत करवाया जाएगा। बैठक में पार्षद रियाज़, इलियास, मकबूल, विजय कुमार सैनी, ताराचंद सैनी मौजूद रहे। वहीं नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठे पार्षद ईसाक फूलका, अजमत अली व संजय पारीक ने अपने वार्डों में सफाई नहीं होने की समस्या जिला कलक्टर उमरदीन खान को बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद एसआई बाबूलाल को समाधान करने के निर्देश दिए।