Jhunjhunu में प्लास्टिक मुक्त भारत सप्ताह का आगाज

झुंझुनूं में प्लास्टिक मुक्त भारत सप्ताह का आगाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला कलक्टर कुड़ी ने की जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील

झुंझुनूं , 30मई। सूचना केंद्र सभागार में सोमवार को जिले में ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अभियान के तहत ‘प्लास्टिक मुक्त सप्ताह’ का आगाज जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी के कर कमलों से हुआ। जिला कलक्टर कुड़ी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि वे अपने अभिभावकों को इस बारे में जागरूक करें और जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। सप्ताह के पहले दिन स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों में जिले भर से 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम 5 जून को घोषित किया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि पूरे सप्ताह में मैराथन दौड़ एवं क्रिकेट प्रतियोगिता समेंत कई गतिविधियो का आयोजन कर लोगों में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। सोमवार को हुई पेंटिंग, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह और एडीईओ उम्मेद सिंह महला थे। इस दौरान राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता मीनल चौधरी और विकास कुमार भी मौजूद रहे।