PM Kisan 18th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि की 18th किस्त जारी

PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment Date 2024: मोदी सरकार 3.0 बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जुड़ा फैसला किया है। पीएम मोदी ने सबसे पहले किसानों से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं और किसानों को खुशखबरी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पास कर दी है। लगातार तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार के इस फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को सीधा फायदा होगा। पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। 18वीं किस्त के पैसे जारी होते ही इस योजना के तहत कुल 3.45 लाख करोड़ से अधिक राशि पात्र किसानों के खाते में आएगी। पीएम बटन दबाकर देशभर के 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर किए ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को साल में ₹6000 रूपए तीन किस्तों के माध्यम से 4 महीने के अंतराल में उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते है। यह योजना देश की जानी-मानी योजनाओं में से एक है जिसका प्रमुख उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाना एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है जिससे किसान फसल उगाने के लिए प्रेरित हो। आप सभी जानते हैं कि भारत देश की प्रमुख आधारशिला कृषि है।


योजना की 18 किस्तें हो चुकी जारी

पीएम किसान सम्मान निधि की  18 वीं किस्त का इंतजार 5 अक्टूबर को खत्म हो गया हैं । पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से लाभार्थियों के खाते में किस्त की राशि जारी कर दी। किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 18  किस्ते जारी हो चुकी हैं, इसमें 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है।

पीएम ने कहा था कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी, आखिरी बार 18 जून 2024 को 17वीं किस्त जारी की गई थी।

इन किसानों की अटक सकती है किस्त


योजना के अंतर्गत इस बार भी लगभग करोड़ों पात्र किसानों को किस्त का लाभ मिल सकता है, लेकिन शायद आप न जानते हों कि कई किसान ऐसे भी हैं जो किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसमें सबसे पहले वे लोग हैं जो ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, दूसरे उन लोगों की किस्त अटक सकती है जो भू-सत्यापन नहीं करवाएंगे। अगर आपने भी अब तक ये काम नहीं करवाएं हैं तो तुरंत करवा लें। वरना आपकी किस्त अटक सकती है।

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें स्टेटस



•किसान भाई सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

• फिर किसान भाई होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.

• इसके बाद वह कैप्चा दर्ज करें.

• अब किसान ‘Get Status’ पर क्लिक करें.

• फिर स्क्रीन पर किस्त से जुड़ा का स्टेटस दिखाई देगा.

PM Kisan Beneficiary List देखने की प्रक्रिया

अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त प्राप्त करना चाहते हैं, और उससे पहले जानना चाहते हैं, कि आपका नाम PM Kisan List में है या नहीं, तो आप इसे बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आइये, लाभार्थी सूची जांचने की प्रक्रिया जानते हैं..

• प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
• farmer corner पर क्लिक करें.
नया पेज ओपन होगा.
• यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें.
• एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
• सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.

• ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.
• लिस्‍ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे.

अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर


पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.