Jhunjhunu News लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपहरण व लूट में वांछित मुलजिम कपिल शर्मा पुत्र श्री विमल कुमार उम्र 25 साल निवासी बेवड़ पुलिस थाना हमीरवास हाल वार्ड नंबर 15 सुभाष नगर राजगढ पुलिस थाना राजगढ जिला चुरू को गिरफ्तार किया गया। चूरू जेल से हार्डकोर अपराधी कपिल शर्मा को कोतवाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई झुंझुनूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कपिल सिद्ध मुस्से वाला मर्डर कांड में बदमाशों को वाहन उपलब्ध कराने में शामिल बताया जाता है आरोपी को झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है वह झुंझुनू में पिछले साल बलोदा निवासी एक युवक के अपहरण व कार लूट में वांछित था लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाली थाने से मेडिकल के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल में लाया गया उसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया इस दौरान काफी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे पुलिस के जवान भी लगाए गए थे

आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। वह पंजाब के मशहूर सिंगर मूसेवाला मर्डर में भी आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि 27 मई 2022 को भड़ौंदा कलां निवासी संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया कि वह अपने साथियों के साथ झुंझुनूं से चिड़ावा जा रहा था।गुढा मोड़ पर भिवानी निवासी सचिन व कपिल शर्मा व अन्य आए और जरूरी बातें करने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। चिड़ावा पहुंचे तो आरोपियों ने सिर पर बंदूक तानकर सूरजगढ की तरफ ले गए। मारपीट कर दस लाख रुपए मांगे मना करने पर मारपीट कर सूरजगढ़ टोल नाके के पास गाड़ी से पटक गए। परिवादी की कार में रखे दो लाख रुपए व मोबाइल ले गए।