Udaipurwati News गोल्याणा में पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गोल्याणा में आपसी भाईयों की जमीनी विवाद को लेकर आपसी मार पीट का मामला सामने आया था जिसमें हेम सिंह की मृत्यु हो गई थी वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

जमीन विवाद में चैलेंज देकर हत्या करने के चर्चित मामले में पुलिस ने मारपीट करने और हमले का वीडियाे बनाकर वायरल करने के आराेपी काे गिरफ्तार किया है। मुख्य आराेपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी गाेल्याणा निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र सांवरमल कुमावत काे सीकर के पीपराली चाैराहा से पकड़ कर पूछताछ के बाद साेमवार शाम गिरफ्तार किया गया है। आराेपी भागने की फिराक में था।