पुलिस की स्पेशल टीम DST टीम ने बड़ी कार्रवाई Jhunjhunu News

डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन थानों का वांछित इनामी वारंटी गिरफ्तार

सीकर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम “डीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन थानों में वांछित 2000 रुपये का इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। डीएसटी प्रभारी विरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में चल रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चले विशेष अभियान के तहत डीएसटी की टीम ने कार्रवाई कर लालचंद उर्फ लाला उर्फ लालिया पुत्र किशोरी • लाल मीणा निवासी नया बास नीमकाथाना को गिरफ्तार किया। उक्त स्थाई वारंटी चोरी, नकबजनी, हत्या जैसे मामलों में सीकर पुलिस के साथ झुंझुनूं जिले के पुलिस थानों में भी कई सालों से वांछित चल रहा है जिसका झुंझुनू जिले में ₹2000 का इनाम घोषित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह यादव डीएसटी प्रभारी, सोहन सिंह एएसआई, हरीश कुमार कांस्टेबल, रमेश कुमार कॉन्स्टेबल, सुरेंद्र कॉन्स्टेबल, सतीश कॉन्स्टेबल, सुभाष कॉन्स्टेबल, राम सिंह कांस्टेबल डीएसटी सीकर सुमित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव की थपथपाई पीठ।