सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी

झुंझुनूं में बुहाना के बड़बर गांव के एक युवक ने हिन्दुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक अली खान को गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी अली खान पंजाब में एक कम्पनी में कार्य करता है। उसने बुधवार को धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक स्टेटस अपने वॉट्सऐप पर लगाए थे।

आरोपी युवक अली खान सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट अली भाई के नाम से संचालित करता है। उसने सभी विवादित पोस्ट बुधवार को 11 बजे से 12 बजे के बीच डाली
