बीडीके अस्पताल में अमरूद , बादाम,पपिता समेत फलों का बाग विकसित
जी हां,सरकारी अस्पताल और फलों के बाग
सामान्य तौर पर सरकारी अस्पतालों में निजी संस्थाओं के बराबर साफ़ सफाई नही मिल पाती है। परंतु राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विगत वर्षों में सघन पौधारोपण अभियान का असर अब दिखने लगा है। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि अस्पताल के पार्को में आम,पपिता , अमरूद,बादाम, मौसमी,अनार आदि के पौधे बड़े हो चूके हैं।तथा अमरूद एवं अनार के कुछ पौधे पर फल भी लगने आरंभ हो चूके हैं।
डॉ बाजिया ने पाया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों के बीच खाली जगह में कुड़ा करकट पड़ा दिखाई दिया। तत्पश्चात एक मुहिम के तहत प्रत्येक वार्ड के बीच की जगह को से कुड़ा करकट हटाकर साफ मिट्टी डाली गई एवं फलदार पौधे लगाए गए।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल में पेड़ पौधों की छांव,फूलो की महक और फलों की सुगंध वातावरण को मनमोहक बना देती है। अस्पताल में भर्ती रोगीयों को भी घर जैसा माहौल महसूस होता है।अस्पताल में लगभग 8-10 पार्क विकसित किए जा चूके हैं।
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ कपूर थालौर ने बताया कि मनमोहक वातावरण से मनुष्य में धनात्मक ऊर्जा का संचार होता है।तथा धनात्मक ऊर्जा से रोगीयों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल पाता है।
डॉ बाजिया ने बताया कि अस्पताल कार्मिकों ने समय समय पर श्रमदान कर पौधारोपण किया एवं सरंक्षण का शपथ ली। इसी का परिणाम है कि आज सरकारी अस्पताल छायादार ही नहीं बल्कि फलदार पौधो की महक से खुशनुमा हो रखा है।