बाइक सवार बदमाशों ने ब्लेड से काटा गला, सड़क पर तड़पता रहा शख्स

बाइक सवार बदमाशों ने सर्जिकल ब्लेड से काटा गला, काफी देर तक खून से लथपथ हालत में सड़क पर तड़पता रहा शख्स…

झुंझुनूं न्यूज : राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना इलाके के मांडोता गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर से घूमने निकले एक व्यक्ति का बाइक सवार बदमाशों ने सर्जिकल ब्लेड से हमला कर गला काट दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सुनसान सड़क पर करीब 15 मिनट तक वह खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा। बाद में एक पड़ौसी ने देखा तो इसकी सूचना घरवालों को दी। जिसके बाद परिजनों ने उसे संभालते हुए एसके अस्पताल पहुंचाया। जहां ट्रोमा में उसका उपचार शुरू किया गया। धोद थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हमले का शिकार शख्स मांडोता निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुंडाराम पुत्र कालूराम है। घटना स्थल का जायजा लेने के साथ मामले की जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पहले रास्ता पूछा, फिर किया हमला…

अस्पताल में भर्ती सुंडाराम ने बताया कि वह सुबह घूमने के लिए घर से निकला था। करीब साढ़े छह बजे सुजनपुरा रोड पर वह सुस्ताने के लिए पानी की टंकी के पास बैठ गया। इसी समय एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश युवक आ। जिन्होंने उससे गुणाठु गांव जाने का रास्ता पूछा। इस पर जब वह उन्हें रास्ता बताने लगा तभी बाइक सवार एक युवक ने उसके गले पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे उसका गला कटने से उसमें से खून बहने लगा। काफी देर बाद उसे लोगों ने संभालकर अस्पताल पहुंचाया।

सड़क पर तड़पता रहा घायल, खून से सनी सड़क…

सुनसान सड़क होने की वजह से सुंडाराम को करीब 15 मिनट तक किसी ने नहीं देखा। ऐसे में वह खून से लथपथ हालत में सड़क पर तड़पता रहा। इस दौरान काफी खून बहने से सड़क भी पूरी तरह खून से सन गई। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया तो सड़क पर काफी खून फैला हुआ था।

खेती करता है पीड़ित, रंजिश से इनकार…

जानकारी के अनुसार सुंडाराम छोटी- मोटी खेती करता है। जिसने किसी से भी कोई रंजिश नहीं होने की बात कही है। तीन बच्चों का पिता सुंडाराम अपनी दो बेटियों की शादी कर चुका है। एक बेटा अभी छोटा बताया जा रहा है।