
Jhunjhunu News झुंझुनू प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने खेमी शक्ति मंदिर में दर्शन किये और भगवान भोले का अभिषेक किया।

खेमी शक्ति मंदिर पुजारी ने डॉ. मोहन भागवत को माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से सचिव श्याम सुंदर टीबड़ा, ट्रस्टी विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरी लाल टीबड़ा, ओमप्रकाश केडिया सलामपुर, आनंद टीबड़ा एवं आरएसएस कार्यकर्ता सुभाष क्यामसरिया आदि उपस्थित थे।

डॉ. मोहन भागवत का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद कि वे झुंझुनू पधारे उनके आगमन से झुंझुनू की भूमि धन्य हुई।