पुलिस थाना नवलगढ़ की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो कैंपर चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना नवलगढ़ में राहुल सिहाग पुत्र महावीर सिहाग जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी उदावास ने 13 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी कैंपर गाड़ी RJ 18 GB 0147 को 12 जून 2022 को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।
प्रकरण को लेकर थाना अधिकारी नवलगढ़ ने टीम गठित कर जांच शुरू कर मुलजिम की तलाश कर बोलेरो गाड़ी बरामद कर दिनांक 5 जुलाई 2022 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
1 पिंटू शूटर पुत्र श्री राम लाल मेघवाल उम्र 21 वर्ष निवासी भिंचरी पुलिस थाना बलारा सीकर
2 रहीस खान पुत्र निसार खान उम्र 27 वर्ष निवासी अठवास पुलिस सदर थाना फतेहपुर सीकर