विद्युत कटौती News, विद्युत कटौती की ताज़ा ख़बर, बिजली कटौती

झुंझुनूं शहर में आज दोपहर 4 घंटे बंद रहेगी बिजली की सप्लाई

झुंझुनूं. 132 केवी मनी विहार जीएसएस पर रखरखाव कार्य करने के कारण गांधी चौक, मंड्रेला बाइपास रोड, बगड़ रोड, छैला नगर, चूना चौक, पंचदेव, बीड, गणेश मंदिर, फूटला बाजार व सूर्य विहार आदि जगह बुधवार सुबह 10 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कनिष्ठ अभियंता रवि मोटसरा ने बताया कि इसी प्रकार दोपहर 12 से 2 बजे तक गोशाला रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस, कपड़ा बाजार, पीपली चौक, मलसीसर रोड, मोड़ा पहाड़, वसुंधरा नगर, सगीरा सर्किल आदि जगह बिजली बंद रहेगी।