बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित : नवलगढ़ 132 केवी जीएसएस के रखरखाव कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी कटौती
नवलगढ़ में आज 20/12/2022 मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 132 केवी जीएसएस का रखरखाव कार्य चलने के कारण शट डाउन रहेगा। जिसके कारण कई इलाकों में चार घंटे बिजली बंद रहेगी।
एईएन दिनेश जांगिड़ ने बताया कि इसके कारण नवलगढ़ शहर, झाझड़, बसावा, खिरोड़, देवगांव, परसरामपुरा, बाय, बिरोल, चेलासी, डूंडलोद व कोलिड़ा आदि गांवों व इनसे जुड़ी कई ढाणियों में बिजली बंद रहेगी।