प्रशासन गांव के संग अभियान- सफलता की कहानी, 40 वर्षों से लंबित समस्या का एक ही दिन में समाधान

पशु उप केंद्र, राजकीय विद्यालय, श्मसान भूमि के जमीन आवंटन समेत 295 प्रकरणों का निस्तारण, ग्रामीणों ने किया खुशी का इजहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
कैम्प में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए झुंझुनूं एसडीएम शैलेष खैरवा
कैम्प में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए झुंझुनूं एसडीएम शैलेष खैरवा

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अजाड़ी कलां में बुधवार को लगा शिविर ग्राम वासियों के लिए खुशियों का त्यौंहार सरीखा साबित हुआ। दरअसल गांव में 40 वर्षों से राजकीय विद्यालय और पशु उप केंद्र के जमीन आवंटन का मामला लंबित पड़ा था। बुधवार को शिविर में उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा की पहल पर संबंधित खातेदारों से आवंटन के लिए भूमि राज हक़ में समर्पित करवाकर मौके पर ही राजकीय विद्यालय और पशु केंद्र के लिए जमीन आवंटित की गई। इसके साथ ही शमशान भूमि के लिए भी भूमि आवंटन किया गया, वहीं रास्ते के विवाद संबंधी भी अनेक प्रकरण आपसी समझाइश से निपटाए गए। शिविर में कुल 285 राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वर्षों से लंबित प्रकरणों का चुटकियों में समाधान होने पर गांव के लोगों ने राज्य सरकार और झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा का धन्यवाद दिया। ग्रामीणों में इन प्रकरणों के निस्तारण से खुशी की लहर देखी गई।

Leave a Comment