सरकार की योजनाओं के तहत निजी बैंक भी करे लोन Jhunjhunu News

सरकार की योजनाओं के तहत निजी बैंक भी करे लोन – जिला कलेक्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंंझुनूं : जिले की त्रैमासिक डीसीसी एवं डीएलआरसी बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कलेक्टर ने निजी बैंकों को निर्देश दिए कि वे सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, जिनमे लोन दिया जाता हैं उन पेंडिंग प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करके, लोगों को राहत प्रदान करें, ताकि सरकार की योजना से पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके और बैंक का टारगेट पूरा हो सके। जिला कलेक्टर ने बैठक में इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, पशुपालन की केसीसी, आजीविका, स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण योजनाओं के तहत लोन में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने स्वीकृति होने के बाद भी आवेदक को लोन की राशि का भुगतान नही होने के प्रकरणों को गंभीरता से लिया और प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।

भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक रतन सिंह यादव ने निर्देश दिए कि जो बैंक बेवजह उपभोक्ताओं के लोन के प्रकरणों को पेडिंग रख रही है उन पर कार्रवाई की जाए। अग्रणी जिला प्रबन्धक रतन लाल वर्मा ने जिले के बैंकिंग व्यवसाय की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बैंक के आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होने वाले बैंकों एवं विभागीय अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी.आर.एम. आर.एस.नैन, आर.एम. योगेश कुमार शर्मा, आरएम धर्म सिंह मीणा, पवन कडवासरा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रामेश्वर लाल, संजय कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।