खेतान हॉस्पिटल परिसर में एनपीएस अधिसूचना की प्रतिलिपियों की होली जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनूं 22 दिसंबर 21 बुधवार को NPSEFR संघठन के प्रांतीय आहान पर हल्ला बोल आंदोलन के दूसरे चरण में खेतान हॉस्पिटल परिसर में राजस्थान के कर्मचारियों ने अर्दसेनिक बलों एवं आईएस अधिकारियों सहित केंद्र के 22 लाख 33 हजार 348 नो पेंशन स्कीम कर्मचारि अधिकारियों के पक्ष मे एकता का प्रदर्शन करते हुए 22 दिसंबर 2003 को तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा जारी एनपीएस अधीसूचना की प्रतिलिपियों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
इस अवसर पर NPSEFR के जिला समन्वयक सुनील शर्मा ने बताया कि नेशनल पेंशन सिस्टम में सेवानीवर्ती के पश्चात मिलने वाली मासिक धनराशि को पीएफआरडीए एक्ट में कहि भी पेंशन नही कहा है इससे सपष्ट है कि ये नो पेंशन सिस्टम हैं जो कि शेयर बाजार पर आधारित हैं जो कर्मचारियों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा नहीं प्रदान करती हैं
सरदार सिंह एवं संजेश ने बताया कि भारत के सविधान के अनुच्छेद 21 में भी व्यक्ति का माननीय गरिमा के साथ जीवन जीना उल्लेखित है परन्तु एनपीएस से सेवानीवर्ती के बाद मिलने वाली 600 से 1200 रुपया धनराशि कर्मचारियों अधिकारियों के आत्मसम्मान एवं गरिमा की रक्षा करने मे पूरी तरह विफल साबित हुई
आज के विरोध प्रदर्शन में डॉ इकराज अहमद,डॉ सुनील जांगिड़, डॉ हरलाल नेहरा,अनिता,सुनीता,किरण,सविता,चंचल, मंजूबाला, सुशीला, सरिता,उर्मिला, स्यामसुंदर, रमेश, चिरंजीवी, शाहनवाज कुरेशी, ममता,मोहम्मद यूनुस जोया,गंगाधर, हजारीलाल, हवासिंह, सुखविंदर पाल, रामसिंह, संजीव, सुमन,सुनील ,अजय,शारदा, संजू आदि ने भाग लिया
#BDKHOSPITAL #JHUNJHUNU #JHUNJHUNUNEWS #JHUNJHUNULIVE #JHUNJHUNUKHABAR