राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में रजाई-कंबल भेंट Jhunjhunu News

राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में रजाई-कंबल भेंट

झुंझुनूं 13 जनवरी। राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह को 10 रजाई और 20 कबंलें भेंट की गई है। बाल कल्याण समिति की सदस्य मनीषा केडिया की प्रेरणा से सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद महमिया की तरफ से 10 रजाई और नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन के शाहिद पठान की और से 20 कंबले विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों के उपयोग के लिए ये रजाई और कंबलें भेंट की गई है। गृह अधीक्षक अंकित कुमार ने इसके लिए बाल कल्याण समिति सदस्य मनीषा केडिया का आभार जताया है। गुरूवार को एक सादे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाईन का ख्याल रखते हुए बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक प्रिया चौधरी को मनीषा केडिया के द्वारा रजाई और कंबलें भेंट की गई।