Rajasthan Weather News | राजस्थान (Rajasthan Weather reports) में ठंड का दौर जारी है. 14 जनवरी के बाद से प्रदेश में ज्यादा सर्दी से लोग बेहाल हैं. वहीं, पिछले 6 दिनों से तापमान माइनस डिग्री में बना हुआ था. फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.में हल्की बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है। जानिए अपने जिले के ताजा मौसम के हाल।
Rajasthan Weather News today:
राजस्थान में बीते 5 दिनों में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। करीब 16 साल बाद राजस्थान में ऐसी सर्दी बढ़ी कि पारा जमाव बिंदु से नीचे -4 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन आज राजस्थान के मौसम (rajasthan weather news) में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। आज शीतलहर का असर कम होने के साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में 7 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। हालांकि यह बारिश की मामूली बारिश होगी। वहीं आगामी दिनों में राजस्थान में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
यह भी पढ़े
शेखावाटी में फिर टूटा सर्दी का रेकॉर्ड, फतेहपुर में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा पारा
ठंड में दूल्हे ने की ऐसी हरकत की पूरे गाव को शादी याद रहेगी , अजब गजब शादी
माइनस डिग्री में तापमान पहुंचने से किसानों की फसल सरसों, चना, जौ और सब्जियों को भारी नुकसान हो चुका है.
आंकड़ों की बात करें तो 2022-23 में बोई गई रबी की फसलों को पाला भारी नुकसान पहुंचा चुका है. राजस्थान में 87480 हेक्टेयर खेतों में सरसों, चना, तारामीरा, जौ, गेहूं और सब्जियां बर्बाद हो चुकी है.
सी ठंड… 🥶🥶 माइनस 4.5 तापमान में जमा गया फतेहपुर शेखावाटी सीकर… खेतों में पाइपों से पानी की जगह निकल रही बर्फ… #Rajasthan #Jaipur #Sikar #Weather #IMD #Cold #ColdWave #ViralVideos #Video pic.twitter.com/FQpF42C7v0
— Naveen Parmuwal (@naveenparmuwal) January 17, 2023
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे एक किसान के खेत का वीडियो बताया जा रहा है. वीडियों में एक पानी के पाइप से पानी की जगह बर्फ निकलती दिख रही है. दावा है कि ये वीडियो राजस्थान का ही है.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान
राजस्थान में ठंड का दूसरा दौर शुरू हो रहा है। फतेहपुर सहित सीकर, चूरू और करौली में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। कई जगह पेड़ पर बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई है। कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिलेगा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि सीकर और चुरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। करौली में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा हरियाणा के लुधियाना, अमृतसर में भी न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस जबकि पटियाला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इन क्षेत्रों में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी गई है।
राजस्थान में बारिश-ओले का अलर्ट
– 23-24 जनवरी को अच्छी मावठ के आसार; राज्य में लगातार 5वें दिन तापमान माइनस में
– केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई है।
Rajasthan weather : अगले 48 घंटे में होगी बारिश, 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, माउंट आबू में सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड
राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर चूरू नागौर, झुंझुनू और जोधपुर जिलों में जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश हो सकती है.इसके अलावा सिरोही के माउंट आबू में अब भी ठंड बरकरार है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ज्यादातर जिलों में तापमान बढ़ा है. जिससे सर्दी से राहत मिली है.
राजस्थान में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण रहने वाले है. प्रदेश के 5 जिलों में बारिश हो सकती है. इधर माउंट आबू में तापमान लगातार माइनस 6 डिग्री के आसपास रुका हुआ है. इसके अलावा शेखावाटी के चुरू और फतेहपुर के अलावा जोबनेर में तापमान लंबे समय से माइनस 5 डिग्री के आसपास बना हुआ था. जो अब धीरे धीरे 4 डिग्री तक पहुंचा है. हालांकि कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर में भी अब तापमान डबल डिजिट में पहुंच गया है. तो उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में बादल छाए हुए है. इन जिलों में बारिश का अलर्ट है
राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक भरतपुर, अलवर और झुंझुनूं जिलों में भी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ से ठंड घटी
राजस्थान के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से ठंडी हवाओं में कमी आई है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ा है. बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर, चूरू, सीकर, पिलानी और जयपुर का तापमान बढ़ा है. पिछले लंबे समय से ठंड की मार झेल रहे हनुमानगढ़ में भी तापमान 5 डिग्री के पार पहुंच गया है. करौली जैसा इलाका जहां पिछले कई दिनों से तापमान माइनस में बना हुआ था. वो अब 1.4 डिग्री से ऊपर हो गया है. टोंक में 11.1 डिग्री से ऊपर हो गया है. इसके अलावा जोधपुर के फलौदी, जयपुर, कोटा, पाली और हनुमानगढ़ में भी तापमान 6 डिग्री सैल्सियस के पार पहुंच गया है.